Sirohi पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की दी हिदायत
सिरोही न्यूज़ डेस्क, सरूपगंज पुलिस ने सड़क सुरक्षा माह के तहत बुधवार दोपहर बाद बाइक रैली निकालकर आमजन को यातायात नियम के बारे में जानकारी दी। साथ ही हेलमेट लगाकर की दोपहिया वाहन चलाने के निर्देश दिए।
सरूपगंज पुलिस ने बुधवार दोपहर के बाद सड़क सुरक्षा माह के तहत सरूपगंज कस्बे के सुभाष सर्कल, सर्विस रोड, सदर बाजार, मीणावास होकर बाइक रैली निकाली। इस दौरान हर चौराहे पर आमजन को यातायात नियम के बारे में जानकारी दी गई। बिना हेलमेट वाहन नहीं चलने, बिना सीट बेल्ट वाहन नहीं चलाने, मोबाइल पर वाहन चलाते समय बात नहीं करने, सहित विभिन्न जानकारी दी गई और बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को हेलमेट भी वितरण किए।
थाना अधिकारी कमल सिंह राठौड़ हेलमेट वितरण के दौरान सभी लोगों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि घर से बिना हेलमेट किए हुए बिल्कुल भी नहीं निकले। जब भी शहर में या कस्बे में वाहन चला रहे हो तब हर मोड़ पर उनके वाहनों की रफ्तार बिल्कुल कम करें। जिससे हादसों से बचाव हो सके।
हेलमेट देने वालों को बताया कि उन्हें हेलमेट पहनने के लिए दिया जा रहा है, घर रखने या फिर मोटरसाइकिल के साइड में टांगने के लिए नहीं दिया जा रहा है। जब भी गाड़ी स्टार्ट करें पहले हेलमेट पहने फिर आगे बढ़े। अपना नहीं तो अपने घर परिवार और बच्चों का जरूर से ध्यान रखें और हेलमेट अवश्य पहने। इस दौरान थाना अधिकारी के साथ हेड कॉन्स्टेबल गोविंद लाल सहित पुलिस स्टाफ रहा मौजूद रहा।