Aapka Rajasthan

Sirohi के मृणाल व रुद्रप्रताप ने राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में शोधपत्र किया प्रस्तुत

 
Sirohi के मृणाल व रुद्रप्रताप ने राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में शोधपत्र किया प्रस्तुत

सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही शहर मूल के प्रवासी मृणाल डाबी और रुद्रप्रताप सिंह डाबी ने भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में अपनी जूनियर कैटेगरी में शोध पत्र प्रस्तुत कर सिरोही जिले का नाम रोशन किया है।मृणाल और रुद्रप्रताप सिंह डाबी खाड़ी देश कतर के डीपीएस मोनार्क विद्यालय में पढ़ रहे हैं। उन्होंने अपने शोध पत्र में विज्ञान के क्षेत्र में नए और नवीन विचार प्रस्तुत किए। उनके इस प्रयास की सराहना की जा रही है।

टीम लीडर मृणाल डाबी ने बताया कि उन्होंने मॉडल बनाकर कहीं बेस पदार्थ का उपयोग कर मिर्ची की खेती की। उन्होंने अलग-अलग बेस मटेरियल जैसे स्पंज, रॉकवूल, कॉटन, चाय की पत्ती, नारियल का बुरादा और खजूर की छाल का उपयोग किया और पाया कि तीन ही वेस्ट मटेरियल पर अच्छा परिणाम प्राप्त हुआ। मृणाल एवं रुद्रप्रताप के सिरोही लौटने पर शुक्रवार को स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें दादा नारायण सिंह डाबी, नाना विक्रम सिंह सोलंकी, नानी दुर्गा सोलंकी एवं समस्त परिजनों ने उनकी उपलब्धि पर हर्ष जताया एवं स्वागत किया।