Sirohi स्कूटी पेड़ से टकराने से एक व्यक्ति की मौत
सिरोही न्यूज़ डेस्क, पालड़ी एम थाना क्षेत्र में भेव से मोचाल रास्ते पर तेज रफ्तार स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। उसने हेलमेट नहीं लगा रखा था।पालड़ी एम थानाधिकारी हुकुम सिंह भाटी ने बताया कि भेव निवासी चोपाराम पुत्र पताराम देवासी बुधवार देर शाम को उसकी स्कूटी लेकर भेव गांव से मोचाल जा रहा था। रास्ते में थान सिंह के कुएं के पास अचानक किसी जानवर के सामने आते ही उसका नियंत्रण स्कूटी से हट गया और अनियंत्रित होकर स्कूटी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में चौपा राम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे राहगीरों ने किसी तरह इलाज के लिए पालड़ी एमके सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही हेड कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह दल सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौका मुआयना किया और क्षतिग्रस्त वाहन को थाने भिजवाया। इस मामले में पुलिस ने मृतक के भतीजे जवान राम पुत्र रगाराम देवासी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।