Aapka Rajasthan

Sirohi बांध के केचमेंट एरिया में अवैध ट्यूबवैल से सिंचाई, बांध को खतरा

 
Sirohi बांध के केचमेंट एरिया में अवैध ट्यूबवैल से सिंचाई, बांध को खतरा
सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही  सिरोही तहसील के ग्राम पंचायत नवारा में बांध के केचमेंट एरिया में 200 मीटर के परिधि में बिना एनओसी से खोदे गए कुए से अवैध तरीके से सिंचाई की जा रही है। यहां तक कि इसका विद्युत कनेक्शन भी लिया हुआ है।इसके बावजूद जिम्मेदार कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। जबकि इसे लेकर शिकायत करने पर अधिकारियों ने ट्यूबवैल को बंद करने के आदेश भी दिए थे। मगर कार्रवाई अमल में नहीं ला रही है। जो साफ-साफ आदेशों का उल्लंघन है। हालांकि डीपी लगने के बाद कनेक्शन काटने की बात कही जा रही है, लेकिन ट्यूबवैल से सिंचाई निरंतर जारी है। जिससे आने वाले समय में बांध के भविष्य पर भी खतरा मंडराता नजर आ रहा है। लेकिन अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है।

डीपी लगी, कनेक्शन काटा

नियम विरूद्ध कनेक्शन होने और रातोंरात डीपी रखने से जिम्मेदारों पर सवाल उठने लाजिमी है। हालांकि बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन तो काट दिया गया, लेकिन अब बिजली चोरी की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में सरकार को राजस्व का नुकसान होगा।

बांध को खतरा

प्रशासन की अनदेखी से लगातार कुए में आडे बोर कर के सिचांई करने से बांध को भी खतरा है। सुरक्षा की दृष्टि से बांध पर खतरा मंडराता नजर आ रहा है। लोगों का कहना हैं कि बांध के नीचे की जमीन काफी पोली हो रही है, जो कभी भी रिसाव होकर फूटने की संभावना रहती है।

इनके आदेश हवा

बिजली विभाग के सहायक अभियंता कालन्द्री से मात्र तीन किलोमीटर दूरी पर ही डीपी लगाकर विद्युत चोरी हो रही है, लेकिन अधिकारियों को नजर नहीं आ रही। इतना ही नहीं अवैध बोरवेल को बंद करने के बीडीओ ने सचिव को आदेश भी दे रखे हैं, फिर भी कार्यवाही अमल में न लाना जिम्मेदारों पर सवाल खड़े कर रहा है।