Sirohi माउंट में सर्दी से ठिठुरे लोग, न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस
Jan 9, 2025, 15:35 IST
सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही अर्बुदांचल की वादियां इन दिनों कड़ाके की सर्दी की गिरत में हैं। लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव व रूम हीटर का सहारा लेना पड़ रहा है। सर्दी के कहर से बचाव को लेकर दिन चढऩे तक लोग अपने घरों में ही दुबके रहे।बुधवार को न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री सेल्सियस का इजाफा होने से तापमापी का पारा क्रमश: 1.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सवेरे खुले मैदानों, सोलर प्लेटों, रात को खुले में वाहनों की छतों, पेड़-पौधों के पत्तों, खेत में खड़ी फसलों पर बर्फ की परत जम गई। रात्रि के समय सर्दी से बचने की जुगत में लोगों को भारी भरकम रजाइयों के साथ रूम हीटर चलाने पड़े।
सवेरे शहर में कोहरा छाया रहा, जो दिन चढऩे के बाद धीरे-धीरे छंट गया। लोगों ने सवेरे उगते सूरज की धूप का सेवन करने का आंनद लिया। दांत किटकिटा देने वाली शीतलहर से बचने के लिए लोगों ने चाय की चुस्कियों के साथ अलाव भी तापे। भीषण शीत लहर के चलते स्कूली बच्चों को सवेरे स्कूल जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पडा।सर्दी से बचाव को लेकर होटलों में दुबके सैलानी भी सवेरे देर से ही होटलों से बाहर निकले। व्यापारिक प्रतिष्ठान भी देरी से खुले। दर्शनीय स्थलों का अवलोकन करने आए देशी-विदेशी पर्यटकों ने दिन में भी भारी भरकम ऊनी लबादों का सहारा लेकर वादियों को निहारते हुए सर्द मौसम का आनंद लिया।