Sirohi अब रोडवेज डिपो से निकलने वाली बसों की होगी नियमित जांच, आदेश जारी

सिरोही न्यूज़ डेस्क, रोडवेज डिपो से निकलने वाली बसों की अब अवैध पार्सल और सामान को लेकर नियमित जांच की जाएगी। सीमावर्ती राज्यों में आने-जाने वाली बसों में मादक पदार्थ की तस्करी के लिए बसों के उपयोग का अंदेशा है। ऐसे में प्रत्येक बस की जांच के बाद ही रवानगी होगी। इसमें कोई अवैध पार्सल और सामान मिलने पर पुलिस को सूचना दी जाएगी। रोडवेज कार्यकारी निदेशक प्रशासन की ओर से समस्त मुख्य प्रबंधकों को निर्देश जारी किए हैं।उल्लेखनीय है कि ड्रग लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए गृह मंत्रालय के आदेश के संदर्भ में नार्को कॉर्डिनेशन तंत्र की राज्य स्तरीय बैठक पिछले दिनों मुख्य सचिव की मौजूदगी में हुई थी। जिसमें बताया कि निजी व सरकारी बसों में पार्सल व कोरियर के रूप में मादक पदार्थ, अवैध व संदिग्ध सामान को एक से दूसरे स्थान पर परिवहन की आशंका है। बैठक के बाद रोडवेज प्रबंधन ने प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बसों में कोई अवैध सामान के परिवहन की रोकथाम व निगरानी को लेकर आदेश जारी किए हैं।
इन बसों की होगी कड़ी निगरानी
आदेशानुसार राजस्थान से अन्य राज्यों में जाने वाली रोडवेज बसों की जांच होगी। जिसमें देखा जाएगा कि कोई अवैध पार्सल और कोरियर नहीं तो नहीं भेजा जा रहा। आने वाली बसों को लेकर भी यह नीति रहेगी। बसों में कोई अवैध सामान मिलने पर पुलिस को सूचना दी जाएगी।
प्रवर्तन एजेंसियों का करें सहयोग
बसों के चालक व परिचालकों को ऐसे किसी अवैध पार्सल का परिवहन नहीं करने को लेकर मुख्य प्रबंधकों को पाबंद करने के निर्देश दिए हैं। यह सुनिश्चित करना होगा कि बसों में अवैध सामान परिवहन नहीं हो रहा है। आवश्यकता पडऩे पर निगरानी को लेकर प्रवर्तन एजेंसियों से समन्वय करते हुए पूर्ण सहयोग किया जाए। सिरोही डिपो में वर्तमान समय में 39 बसें है। रोडवेज डिपो से निकलने वाली बसों की अब अवैध पार्सल और सामान को लेकर नियमित जांच होगी। रोडवेज कार्यकारी निदेशक प्रशासन की ओर से सभी मुख्य प्रबंधकों को निर्देश जारी किए हैं।