Aapka Rajasthan

Sirohi पिंडवाड़ा तहसील के नाडिया गांव में कुत्तों के बच्चो को कटा

 
Jaipur उदयपुरिया में कुत्तों का आतंक, 10 लोगों को काटा 

सिरोही न्यूज़ डेस्क, पिंडवाड़ा तहसील में कुत्तों का हमला लगातार जारी है। बुधवार दूसरे दिन एक पागल कुत्ते ने 5 बच्चों को काट लिया। इन सभी बच्चों की उम्र 8 से 12 साल के बीच है। इनमें से चार बच्चों को इलाज करवाने के लिए सिरोही ट्रॉमा सेंटर लाया गया।

जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा तहसील के नादिया गांव में वीराराम के पुत्र राजेश कुमार और प्रभु घर के बाहर खड़े हुए थे। इसी दौरान कुत्ता तेजी से आया और उन दोनों के ऊपर हमला कर दिया। हमले में दोनों बच्चे नीचे गिर गए और कुत्ते ने उन्हें अलग-अलग जगह पर काटा। बच्चों के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने किसी तरह कुत्तों को भगाया। कुत्ता वहां से भागा तो थोड़ी दूर पर खड़े लोकेश पुत्र प्रभु राम माली को नीचे गिरने के साथ ही उसके कंधे पर काट लिया। गांव के लोगों ने उसी भगाया तो आंगनबाड़ी से वापस घर की तरफ लौट रही 7 साल की मंजू पुत्री अरविंद कुमार देवासी को काट लिया।

कुत्ते ने सभी बच्चों को तीन से चार जगह काटा। गांव वाले जैसी उसके पीछे भागे तो कुत्ता गांव से खेत की तरफ भागा और रास्ते में एक और बच्चे पर हमला कर दिया। भीड़ को पास आया देख कुत्ता खेत के अंदर खड़ी फसल के बीच में घुस गया। घटना की सूचना पर सरपंच मौके पर पहुंचा। इसी दौरान उनका जानकार व्यक्ति कार लेकर आया और चार बच्चों को कार से सिरोही अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने चारों का इलाज शुरू किया।