Sikar मेच्योर होने वाली राज्य बीमा पॉलिसी का होगा भुगतान
सीकर न्यूज़ डेस्क, राज्य बीमा की पॉलिसी 1 अप्रेल 2025 परिपक्व होने जा रही है। उस पॉलिसी का भुगतान किया जाएगा। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की संयुक्त निदेशक योगबाला सुंडा ने बताया कि समस्त राज्य कर्मचारी जिनका जन्म 1 अप्रैल 1965 से 31 मार्च 1966 तक हुआ है। उनके जीवन पर जारी राज्य बीमा की पॉलिसी एक अप्रैल 2025 को भुगतान के लिए परिपक्व होने जा रही है।
ऐसे समस्त राज्य कर्मचारी अपना परिपक्वता दावा, पदस्थापन विवरण के लिए परिशिष्ट क, दोनों तरफ से मूल बीमा पॉलिसी, बीमा पासबुक, रिकार्ड बुक, कैन्सिल चैक अथवा बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की प्रति एवं बीमेदार द्वारा बढ़ाई गई अन्तिम बीमा कटौती से सम्बन्धित अधिक घोषणा पत्र आदि दस्तावेज कर्मचारी 20 जनवरी तक पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करें। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी एवं पूछताछ राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।