Sikar नीमकाथाना जिला का दर्जा रद्द करने के विरोध में प्रदर्शन
सीकर न्यूज़ डेस्क, नीमकाथाना जिले को निरस्त करने के विरोध में नीमकाथाना के सम्मान में युवा शक्ति मैदान में संगठन ने खेतडी मोड़ पर बुधवार को नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही टायर जलाए। वहीं गांवों में जनसंपर्क किया जा रहा है। खेतड़ी मोड़ पर विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की वही आक्रोश रैली निकालकर टायर टायर जलाए। युवाओं ने मांग की की नीमकाथाना जिले को फिर से बहाल किया जाए।
शीशपाल भाकर ने बताया कि 10 जनवरी को युवाओं द्वारा आक्रोश विशाल बाइक रैली निकाली जाएगी और कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया जाएगा। इसको लेकर पोस्ट का विमोचन भी किया गया है। जिला बताओ संघर्ष समिति के प्रवीण जाखड़ ने बताया कि 13 जनवरी को रामलीला मैदान में होने वाली विशाल आक्रोश जनसभा को लेकर गांवों में जनसंपर्क किया जा रहा है। वही गांवों मे होने वाली जनसभा का पोस्टर विमोचन किया गया।