Aapka Rajasthan

Sikar में व्यापारी से नशीला फूल सुंघाकर की लूट, जांच जारी

 
Udaipur अपराधियों के निशाने पर व्यवसायी, आये दिन बन रहे लूट के शिकार

सीकर न्यूज़ डेस्क, फूल में नशीला पदार्थ सूंघाकर व्यापारी से लूट का मामला सामने आया है। साधुओं के भेष में आए लुटेरे व्यापारी के हाथ से सोने की अंगूठी निकालकर भाग गए। घटना सीकर की कृषि धान मंडी में हुई है।

व्यापारी प्रदीप अग्रवाल (58) ने बताया कि जयपुर-सीकर नेशनल हाईवे पर स्थित कृषि धान मंडी में उसकी B-23 नंबर शॉप है। वह अनाज का व्यापारी है। दोपहर को करीब 1 बजे शॉप पर भीख मांगते हुए 2 साधु उसके पास आए। साधु आकर शॉप में बैठ गए और व्यापारी से बातें करने लगे।

इस दौरान साधुओं ने व्यापारी से कहा कि अगर वह (व्यापारी) एक फूल सूंघ ले तो उसका कारोबार अच्छा चलने लगे जाएगा। उनके पास चमत्कारी फूल है। जिसके बाद एक साधु ने अपने बैग से नशीला पदार्थ लगा हुआ एक गेंदे का फूल निकालकर व्यापारी को दे दिया। फूल व्यापारी ने सूंघ लिया और वह बेहोश हो गया। व्यापारी 15 मिनट तक बेहोश होकर लेटे रहा। साधु व्यापारी के हाथ में पहनी सोने की 12 ग्राम की अंगूठी निकालकर भाग गए। अंगूठी की कीमत 95 हजार रुपए है।