Sawai madhopur पुलिस ने साइबर ठगी के तीन आरोपियों को हिरासत में लिया
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाई माधोपुर के कुंडेरा थाना पुलिस ने साइबर ठगी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने साइबर ठगी करने वालों से तीन मोबाइल भी जब्त किए हैं। आरोपियों के बैंक खाते-वॉलेट में लाखों रुपए का हिसाब-किताब मिला है। थानाधिकारी हरिमन मीना ने बताया कि आरोपी धर्मेश उर्फ गोलू, विक्रम पुत्र हरिराम व गौरव पुत्र रमेश चंद मीना निवासी चकेरी हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम को चौधरी कटला कस्बा कुंडेरा में एप्लीकेशन के जरिए ऑनलाइन सट्टा खेलने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे देते थे साइबर ठगी को अंजाम साइबर ठगी करने वालों के मोबाइल के अनुसार ये लोग डेवलपर्स से एप्लीकेशन बनवाकर फोन-इंटरनेट के जरिए ग्राहकों से ऑनलाइन संपर्क में रहते थे और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लिए गए मोबाइल फोन व सिम कार्ड, मोबाइल के अलग-अलग फर्जी बैंक खाते, ऑनलाइन टिप्स-नंबर पर सट्टा लगाकर लोगों को दुर्भावनापूर्ण व बेईमानी से ठगकर अनुचित लाभ उठाते थे। मोबाईल में उपलब्ध साक्ष्यों के अनुसार, विभिन्न बैंक खातों-वॉलेट की स्थिति एवं पूछताछ के अनुसार, साइबर धोखाधड़ी-ऑनलाइन सट्टा, धन दोगुना करने की अवांछित गतिविधियों के माध्यम से लाखों रुपए से अधिक का लेनदेन किया गया है।