Aapka Rajasthan

Sawai madhopur टीचर्स व अनुदेशकों के बीच वेतन विसंगति दूर करने हेतु दिया ज्ञापन

 
Jaipur दिवाली से पहले वेतन-पेंशन, बोनस देने की तैयारी, वीडियो में देखें दिवाली 2024 कब, शुभ महूर्त

सवाईमाधोपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक हरकेश लाल मीणा को ज्ञापन देकर शिक्षकों एवं प्रबोधकों की वेतन विसंगति दूर करने की मांग की है।

जिलाध्यक्ष तेज सिंह जाट ने बताया कि जिले में कार्यरत प्रबोधक एवं शिक्षकों की 2008 से ही वेतन विसंगति की चल रही है, जिसको दूर करने की मांग शिक्षकों द्वारा समय-समय पर कई बार जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से राज्य सरकार से की गई है, लेकिन आज तक वेतन विसंगति दूर नहीं हो पाई है। साल 2008 से 2011 तक नियुक्त प्रबोधक एवं शिक्षकों को 11 हजार 900 वेतन दिया गया, जबकि वास्तव में 12 हजार 900 वेतन दिया जाना चाहिए था, लेकिन स्पष्ट आदेशों के अभाव में 11 हजार 900 पर ही समस्त राजस्थान में शिक्षकों एवं प्रबोधकों का प्रथम वेतन निर्धारण किया गया था।

लिपिकीय गलती 12 हजार 900 के स्थान पर 11 हजार 900 ही निर्धारित कर दिया गया था। इसके कारण प्रबोधक एवं शिक्षक को हर माह 2 हजार रुपए का नुकसान हो रहा है। राजस्थान के अधिकतर जिलों में इस वेतन विसंगति राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश पर तथा अन्य शिक्षक संघ द्वारा की गई मांग पर दूर कर दी गई है एवं उनका प्रथम वेतन निर्धारण 11 हजार 900 के स्थान पर 12 हजार 900 कर दिया गया है। लेकिन सवाईमाधोपुर में अभी वेतन विसंगति को दूर नहीं किया गया है।

राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों एवं प्रबोधकों की लंबे समय से चली आ रही वेतन विसंगति को यथा शीघ्र दूर करने की मांग की है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अति शीघ्र उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। ज्ञापन देने वालों में कैलाश खंगार, रूपनारायण गुर्जर, महेश मथुरिया, ओमप्रकाश मीणा, रामकेश गुर्जर, परमेश्वर खंगार, ओम प्रकाश शर्मा, हनुमान प्रसाद जांगिड़, महेंद्र चौधरी आदि शिक्षक शामिल थे।