Sawai madhopur रस्साकशी में स्वामी विवेकानंद टीम की छात्राएं विजेता रहीं
![Sawai madhopur रस्साकशी में स्वामी विवेकानंद टीम की छात्राएं विजेता रहीं](https://aapkarajasthan.com/static/c1e/client/91529/uploaded/29c3d781fb06b0b5532464d6e08349f3.webp?width=968&height=500&resizemode=4)
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र द्वारा राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। युवा स्वयंसेवक रिजुल गर्ग के मार्गदर्शन में कबड्डी, रस्साकशी, रिले रेस खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। साथ ही अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय है।
इससे बच्चों को खेलों के प्रति प्रेरणा मिलती है। ऐसे आयोजनों से सीखने का हुनर व आत्मविश्वास बढ़ता है। साथ ही खेलों के प्रति उनकी रुचि बनी रहती है और युवा ब्लॉक स्तर से जिला स्तर तक आगे बढ़ सकते हैं। मुख्य वक्ता महाविद्यालय प्राचार्य सुमित्रा मीना ने अपने शब्दों से युवाओं को प्रेरित किया। खेल एक ऐसा माध्यम है, जिससे युवा स्वस्थ रह सकते हैं। स्वस्थ शरीर ही युवाओं की पहचान है। खेलों के माध्यम से भी युवा उच्च स्तर तक पहुंच सकते हैं। विशिष्ट अतिथि सहायक उपनिरीक्षक कमल ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात नियमों के बारे में बताया कि जिन युवाओं के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, वे सभी बनवा लें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। जिससे आप स्वयं की सुरक्षा कर सकें।