Sawaimadhopur कोटा विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम में अनियमितताओं को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

सवाईमाधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाई माधोपुर में ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) की ओर से बुधवार को विरोध प्रदर्शन देखने मिला। यहां ABVP के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर कोटा विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
कोटा विश्वविद्यालय के बीएससी फर्स्ट ईयर के परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी को लेकर ABVP के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। सबसे पहले ABVP के कार्यकर्ता महावीर पार्क पर इकठ्ठा हुए। जिसके बाद रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पहुंचकर ABVP के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और विरोध जताया। जिसके बाद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोटा विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ABVP के कार्यकर्ताओं ने बताया कि कोटा विश्वविद्यालय की यूजी परीक्षाओं में जमकर गड़बड़ी देखी गई है। बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर में कुछ विद्यार्थियों को 19 नंबर आने पर फेल कर दिया गया है। जबकि 18 नंबर आने पर पास कर दिया है। वहीं की विद्यार्थियों के बैक लगा दी गई है। इसी के साथ ही पहले बीएससी की पूरे साल की 3500 रूपए फीस ली जाती थी। जो सेमेस्टर सिस्टम लागू करने पर 3000 रूपए प्रति सेमेस्टर कर दिया गया है। ABVP ने फीस कम करने और परीक्षा परिणाम में हो रही गड़बड़ी को रोकने की मांग की है।