Rajsamand 14 से 16जनवरी तक मनाया जाएगा मेवाड़ महाकुंभ 2 महोत्सव
महाराणा कुंभा जन्मभूमि सेवा समिति के महामंत्री प्रेम सिंह चुण्डावत ने बताया कि मदारिया स्थित महाराणा कुंभा पेनोरमा में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समिति के पदाधिकारियों सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और मेवाड़ महाकुंभ के सफल आयोजन हेतु विचार विमर्श हुआ। बैठक समिति के अध्यक्ष नारायण लाल उपाध्याय की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार विमर्श हुआ एवं विभिन्न समितियों का गठन कर सभी को दायित्व प्रदान किया गया।
मेवाड़ महाकुंभ 2 महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा
समिति अध्यक्ष नारायण उपाध्याय ने बताया कि इस वर्ष महाराणा कुंभा की 608वीं जयंती का महोत्सव मेवाड़ महाकुंभ द्वितीय तीन दिनों तक चलेगा। जिसमें प्रथम दिवस 14 जनवरी को माँ चामुंडा के ऐतिहासिक मंदिर में पूजन अर्चन एवं हवन होगा 15 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा एवं अंतिम दिवस 16 जनवरी को मुख्य आयोजन होगा। जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अध्यक्षता राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत साथ ही संत सानिध्य के रूप में आशीर्वाद देने सवाई भोज देवनारायण मंदिर आसींद के महंत श्री श्री 1008 श्री सुरेश दास महाराज आएंगे।