Aapka Rajasthan

Rajsamand पुलिस ने खोए हुए 13 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए, खिले चेहरे

 
Rajsamand पुलिस ने खोए हुए 13 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए, खिले चेहरे

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद में रेलमगरा पुलिस ने साइबर शील्ड अभियान के तहत थाना सर्कल में गुम हुए 13 मोबाइलों को ट्रेस कर मालिकों को लौटाए हैं। रेलमगरा पुलिस थाना इंचार्ज प्रभु सिंह चुण्डावत के अनुसार थाना सर्कल में पिछले दो साल में गुम हुए 13 मोबाइल को साइबर शील्ड अभियान के तहत ट्रेस किए। मोबाइल मिलने के बाद उनके मालिकों को मोबाइल लौटा दिए गए। जिसके बाद मोबाइल मालिकों ने पुलिस का आभार जताया।

रेलमगरा पुलिस ने गुम हुए 13 मोबाइल को ट्रेस कर मालिक को लौटाए।  - Dainik Bhaskar

इस अभियान के लिए रेलमगरा पुलिस थाने हेड कॉन्स्टेबल ओमसिंह, कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, नारेता राम, ओमप्रकाष कुमावत की स्पेशल टीम का गठन किया गया। तकनीकी सहायता से आमजन के मोबाइलों को आईएमईआई नम्बरों का वेरिफिकेशन कर मोबाइल का पता लगाया गया।इसके बाद पुलिस द्वारा शंभुलाल कुमावत, सविता जाट, देवीलाल जटिया, नारायण पारासर, भेरूसिंह मेणिया, चेब्रोलु महेश, सुबोध, हंसराज जटिया, भेरूलाल, गोस मोहम्मद, किशन लाल, रतनलाल सालवी, अभिषेक को पुलिस थाने पर बुलाकर मोबाइल लौटाए गए।