Rajsamand न ब्लड बैंक की सुविधा, न स्टोरेज की व्यवस्था, न ही सीसीटीवी
राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मनीष कुमार वैष्णव ने गिलुण्ड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान प्रसूति वार्ड, नवजात शिशुओं के लिए उपलब्ध सुविधाएं, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, स्टाफ के लिए आवास व्यवस्था, नियमित पानी एवं बिजली व्यवस्था की समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान प्रसूति वार्ड व लेबर रूम में रखी दवाओं की जांच की गयी. दवाएँ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थीं और सभी दवाएँ अपनी वैधता अवधि के भीतर पाई गईं। अस्पताल प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि महिला प्रसूति विभाग में दो महिला नर्स कार्यरत हैं. प्रसूति वार्ड में रोटेशन के आधार पर स्टाफ की ड्यूटी लगाने को कहा। नवजात शिशुओं के लिए एक वार्मर उपलब्ध था, जो निरीक्षण करने पर चालू हालत में पाया गया।
प्रसूति वार्ड की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई। बिजली गुल होने की स्थिति में इन्वर्टर की सुविधा उपलब्ध है। जेनरेटर की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है. ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध नहीं है और न ही भंडारण की कोई व्यवस्था है. महिला वार्ड में महिलाओं के लिए अटैच शौचालय उपलब्ध है। पेयजल के लिए आरओ सिस्टम उपलब्ध है।
जानकारी के मुताबिक एनजीओ की ओर से महिलाओं को नाश्ता और खाना उपलब्ध कराया जाता है. जननी सुरक्षा के तहत महिलाओं को सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। वर्ष 2023-2024 में अब तक 54 महिलाओं को योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया है। आपातकालीन स्थिति में आग से बचाव के लिए अग्निशमन यंत्र उपलब्ध नहीं थे। निरीक्षण के समय महिला वार्ड में कोई भी महिला भर्ती नहीं मिली। प्रसूता वार्ड की सुरक्षा के लिए न तो गार्ड की व्यवस्था थी और न ही सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. न्यायाधीश ने तत्काल व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिये.