Rajsamand गैस सिलेंडर फटने से मकान हो गया क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला
राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद क्षेत्र के झीलवाड़ा गांव में दोपहर के समय एक मकान में रखा गैस सिलेंडर फटने से पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही इस दौरान परिवार के लोग मकान के बाहर बैठे थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया।झीलवाड़ा के कृष्णसिंह सोलंकी ने बताया कि गांव की धुली बाई पत्नी स्व. भोलीराम भील के नाम से इंडेन गैस कनेक्शन है, जिसके सिलेंडर में गैस खत्म होने से शनिवार को ही नया सिलेंडर प्राप्त किया था। इसके बाद दोपहर लगभग 1.15 बजे गैस के चूल्हे पर चाय बनाई थी और पीने के के लिए परिवार के लोग मकान के बाहर पहुंचकर बैठे ही थे कि धमाके से गैस सिलेंडर फट गया। इस धमाके के साथ ही मकान में आग लग गई और मकान का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
परिवार के लोग अगर इस दौरान घर में ही बैठकर चाय पीने लगते तो बड़ा हादसा हो जाता। ऐसे में गनीमत रही कि घटना में परिवार का कोई भी सदस्य हताहत नहीं हुआ। हादसे में मकान के क्षतिग्रस्त होने से जरूरतमंद परिवार के लोग सदमे में हैं। इसको लेकर ग्रामीणों ने इस परिवार को सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।