Aapka Rajasthan

Rajsamand जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने किया मोही वृद्धाश्रम का निरीक्षण

 
Rajsamand जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने किया मोही वृद्धाश्रम का निरीक्षण

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद में मोही स्थित वृद्धाश्रम का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संतोष अग्रवाल ने निरीक्षण किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राघवेन्द्र काछवल के निर्देशानुसार अवेयरनेस मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटीजन के तहत मासिक निरीक्षण किया गया।

अग्रवाल ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए तैयार अवेयरनेस मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटीजन के तहत नालसा योजना 2016 (वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं) के तहत आने वाले संवैधानिक व विधिक अधिकारों के बारे में वरिष्ठ नागरिकों को जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने वृद्धाश्रम में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम में 8 वृद्धजन उपस्थित मिले, वृद्धाश्रम में भोजन व अन्य व्यवस्थाएं संतोषप्रद पाई गई। वही बिछोने के चद्दर व तकिये नियमित अंतराल में धुलवाने तथा बिस्तरों को धूप में रखने के निर्देश दिए।