Rajsamand आरटीपीसीआर से होगी इसकी टेस्टिंग, आर.के. में आइसोलेशन वार्ड में 12 बेड सुरक्षित
![Rajsamand आरटीपीसीआर से होगी इसकी टेस्टिंग, आर.के. में आइसोलेशन वार्ड में 12 बेड सुरक्षित](https://aapkarajasthan.com/static/c1e/client/91529/uploaded/f9ba4d861cce276a78400de9cc8bc42a.jpg?width=968&height=500&resizemode=4)
राजसमंद प्रदेश में सर्दी का कहर तेज होने और शीतलहर चलने से मौसमी बीमारियों से ग्रस्त रोगियों की संया लगातार बढ़ती जा रही है। इससे बच्चों में भी सर्दी-जुकाम, बुखार और निमोनिया के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में बच्चों का आउटडोर 100 के पार पहुंच रहा है, जो कभी सर्दियों में 50 से 70 के बीच रहता था।प्रदेश में सर्दी के सीजन को हेल्दी सीजन कहा जाता था, लेकिन पिछले कुछ वर्षो से लगातार सर्दी में सर्दी-जुकाम-बुखार और निमोनिया के रोगी लगातार बढऩे लगे हैं। इसकी चपेट में आमजन के साथ छोटे बच्चे भी आ रहे हैं। स्थिति यह है कि चिकित्सालय में रजिस्ट्रेशन से लेकर चिकित्सक के कक्षों के बाहर रोगियों की लाइनें लग रही है। यही स्थिति बाल चिकित्सा विभाग में भी देखने को मिल रही है। यहां भी सर्वाधिक बच्चे मौसमी बीमारियों के साथ निमोनिया से ग्रस्त आ रहे हैं। ऐसे में बच्चों के साथ बड़ों को भी सर्दी से बचाव के पुता इंतजाम किए जाने चाहिए।