Aapka Rajasthan

Rajsamand मंदिर में विशेष श्रृंगार कर भगवान द्वारकाधीश के समक्ष गायों व ग्वालों को सजाया गया

 
Rajsamand मंदिर में विशेष श्रृंगार कर भगवान द्वारकाधीश के समक्ष गायों व ग्वालों को सजाया गया

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद  पुष्टिमार्ग की तृतीय पीठ श्री द्वारिकाधीश मंदिर कांकरोली में मंगलवार को प्रभु श्री द्वारिकाधीश बड़ोदा वाले बंगले में विराजे। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रदेश सहित गुजरात के श्रद्धालुओं ने दर्शन झांकी का आनन्द लिया।प्रभु द्वारिकाधीश को धनतेरस का श्रृंगार अंगीकार करवाया गया। तृतीय पीठाधीश्वर गोस्वामी डॉ. वागीश कुमार ने प्रभु को श्रृंगार में श्रीमस्तक पर हरि-जरी का चीरा जिस पर काम की चंद्रिका, हरि जरी का चाकदार वागा, वैसी सूथन, लाल कटी का पटका, हीरा के आभरण, लाल रेशमी ठाड़े वस्त्र व 4 कर्णफूल धराय गए।

द्वारिकाधीश मंदिर कांकरोली में बड़ौदा वाले बंगले में प्रभु विराजे। - Dainik Bhaskar

इसके बाद प्रभु द्वारिकाधीश को बड़ौदा वाले बंगले में विराजित किया गया। यहां प्रभु के सम्मुख गाय, गोप, गोपियां व ग्वालों को सजाया गया । इस दौरान स्थानीय व गुजरात से आए बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रभु द्वारिकाधीश के दर्शन कर द्वारिकाधीश प्रभु के जयकारे लगाए।