Rajsamand एचएमपीवी को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर, CMHO ने प्रभारियों को दिए निर्देश
राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद में ह्यूमन मेटा न्यूमोवायरस (HMPV) को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड आ गया है। सीएमएचओ हेमंत बिंदल ने स्वास्थ्य भवन में बैठक आयोजित कर एचएमपीवी के फैलने के कारण, लक्षण, उपचार एवं चिकित्सा संस्थानो में आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक में जिला चिकित्सालयों, उपजिला चिकित्सालयों, सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों एवं खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
इसमें विस्तार से एचएमपीवी को लेकर जानकारी दी गई व चिकित्सा संस्थानों पर उपलब्ध दवाइयों, उपकरणों, आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन की उपलब्धता पर चर्चा करते हुए सीएमएचओ डॉ. हेमन्त कुमार बिन्दल व आरसीएचओ डॉ. सुरेश मीणा ने समीक्षा की व आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
शुरुआत में डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ डॉ. नवीन जांगिड़ ने प्रेजेन्टेशन के माध्यम से वायरस के फैलने के कारण, लक्षण एवं उपचार को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सामान्य फ्लू है, एचएमपीवी एक संक्रामक रोग है और संक्रमित व्यक्ति से दूसरों में आसानी से फैलता है। संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छींकने से निकलने वाले ड्रॉप लेट्स, ऐसी वस्तुओं या सतहों को छूने से जिन पर वायरस के संक्रमण का प्रसार हो सकता है।
इस वायरस से बच्चे, गर्भवती महिलांए, 65 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग व कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग प्रभावित हो सकते है इसलिये इन सभी वर्ग के लोगो का इस मौसम में विशेष ध्यान रखना चाहिये।
एचएमपीवी के लक्षण सामान्य सर्दी खांसी जुकाम जैसे है जिसमें नाक बहना, सांस लेने में समस्या, हल्के से मध्यम बुखार होता है। एचएमपीवी के प्रसार को रोकने के लिये व्यक्तिगत स्वच्छता, समय-समय पर साबुन के साथ हाथ धोना, बार बार छुई जाने वाली सतहों, दरवाजे के हैंडल, फोन और काउंटर टॉप्स को नियमित रूप से साफ करना। सर्दी खांसी जुकाम के लक्षण हो तो डॉक्टर से समय पर परामर्श लेकर भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिये तथा मास्क का उपयोग करना चाहिये।इसकी कोई वैक्सीन नहीं है, इसलिये रोकथाम के लिये प्रयास महत्वपूर्ण हो जाते है। सीएमएचओ बिन्दल ने सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सम्बन्धित ब्लॉक में आज से ही सभी पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों एवं आवश्यकता होने पर नर्सिंग अधिकारियों की बैठक आयोजित कर एचएमपीवी को लेकर जानकारी देंगे ।