Aapka Rajasthan

Rajsamand शीतलहर का प्रकोप तीसरे दिन भी जारी, छूट रही धूजणी

 
Rajsamand शीतलहर का प्रकोप तीसरे दिन भी जारी, छूट रही धूजणी
राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद  जिले में पिछले तीन दिनों से शीतलहर का कहर जारी है। इसके कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सर्द हवाओं के कारण वाहन चालकों को सर्वाधिक परेशानी का सामना करना पड़ा।शहर सहित आस-पास के क्षेत्रों में बुधवार को भी सर्दहवाओं का दौर जारी रहा। सुबह से शाम तक तेज धूप खिली रही, दोपहर में धूप में तेजी के कारण बैठना मुश्किल हो गया। हालांकि सूर्यास्त होते ही फिर से सर्दी का असर दिखाई देने लगा। मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसर गया। लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास करते दिखाई दिए। आगामी दिनों में सर्दी का कहर जारी रहने की उम्मीद है।

देवगढ़ कस्बे में बुधवार को तेज गलन वाली सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित रहा। जिसमें सुबह की गलन के चलते लोग घरों में ही दुबके रहे। लेट तक घरों से निकले। बुधवार को खेतों में फसलों एवं बगीचों में पौधों की पत्तियों और खुले में खड़े वाहनों की छतों ओर शीशों पर बर्फ की परत जम गई। गलन एवं शीतलहर से सुबह बाइक चलाना मुश्किल हो गया। लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव जलाकर तापते नजर आए। वहीं लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। वहीं दिन में धूप तेज होने से लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली। लेकिन शाम होते ही सर्दी ने फिर जोर पकड़ लिया।

कुंभलगढ़ उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में बुधवार रात तेज सर्दी से लगातार दूसरे दिन भी पारा जमाव बिंदु पर रहा। कई जगहों पर खेतों और खेतों में बनी नालियों में छत पर रखे बर्तनों में पानी जम गया। कई गेहूं के खेतों में खड़ी फसल एवं छोटे-बड़े पेड़ पौधों के भी पाला पडने से फसल एवं पौधे के जलने के समाचार है। गौरतलब है कि पिछले दो-तीन दिनों से सर्दी पड़ रही है। कुंभलगढ़ का तापमान वर्तमान में चार डिग्री तक पहुंच गया है। जिससे धूप भी बेअसर हो रही है और वातावरण में ठिठुरन बढ़ गई है। जहां देखो वहां लोग हाड़ कंपाने वाली सर्दी से बचने के लिए अलाव तापते दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के खेडलिया, बड़गांव, ओलादर, मजेरा, केलवाड़ा, कड़िया, आतरी, वरदडा और कंबोड़ा सहित आसपास के गांव में तेज सर्दी के चलते बर्फ जमने के समाचार मिले हैं।