Rajsamand में लाेहे के एंगल से बंधा युवक का मिला शव, केस दर्ज, लोगो ने हत्या के आराेपियाें काे गिरफ्तार करने की मांग की
Nov 26, 2022, 21:00 IST
राजसमंद न्यूज़ डेस्क,खमनेर थाना क्षेत्र के कुंठवा रिलायंस टावर के पास शुक्रवार की सुबह लहे के एंगल से बंधी एक युवक की लाश मिली. युवक का दाहिना हाथ बंधा हुआ था और गले में रस्सी बंधी हुई थी। सूचना पर ग्रामीण एकत्र हो गए और हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस की समझाइश पर ग्रामीण मान गए और शव को खमनेर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। थानाध्यक्ष नवलकिशेर चौधरी ने बताया कि ढिकाला कुंठवा खमनौर निवासी पिठा 45 पुत्र गंगा भील की हत्या करने के बाद शव रिलायंस टावर के पास लहे के कोन से बंधा हुआ था. उसके दाहिने हाथ और गले में रस्सी बंधी हुई थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के पुत्र दिनेश भील ने बताया कि पिता गुरुवार को घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। इस पर शुक्रवार सुबह तलाशी ली गई। शव लाहे के एंगल से रिलायंस टावर के पास बंधा मिला था। युवक की मौत के मामले में पुलिस को प्रथम दृष्टया परिजनों पर शक है। इसके साथ ही पुलिस परिजनों सहित कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस घटनास्थल के साथ ही आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस को पता चला है कि मृतक शराब का आदी था। गुरुवार को भी वह शराब के नशे में घूमता नजर आया।