Rajsamand द्वारकाधीश मंदिर में 5 दिवसीय दीपोत्सव शुरू, दर्शन क्रम जारी
राजसमंद न्यूज़ डेस्क, पुष्टिमार्ग की तृतीय पीठ श्री द्वारिकाधीश मंदिर कांकरोली में आज से पांच दिवसीय दीपोत्सव प्रारंभ हुआ। आज द्वारिकाधीश प्रभु कोलकत्ता वाले बंगले में विराजे। श्री द्वारिकाधीश मंदिर से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रभु द्वारिकाधीश को कोलकाता वाला बंगले में विराजित कर आम श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए गए वहीं मंगलवार को प्रभु द्वारिकाधीश को बड़ौदा वाले बंगले में विराजित कर आम श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जाएंगे।बुधवार को प्रभु द्वारिकाधीश को राजभोग में चांदी का बंगला उत्थापन से प्रभु द्वारिकाधीश को गंगा जमुनी अष्ट पहलू में विराजित किया जाएगा तो वहीं दीपावली के दिन गुरुवार को प्रभु द्वारिकाधीश को राजभोग में सोने का बंगला। वहीं उत्थापन से संध्या आरती तक रतन चौक में गंगा जमीनी अष्ट पहलू में विराजित किया जाएगा।इसके बाद शयन के दर्शन में कान तिवारी में विराजित होकर कान जगाई के दर्शन आम श्रद्धालुओं को कराए जाएंगे। शुक्रवार को प्रभु द्वारिकाधीश गोवर्धन पूजा के लिए गोवर्धन चौक में पधारेंगे इसी दिन शाम को निज मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
इस बार भी श्रद्धालुओं को अन्नकूट का प्रसाद दर्शनों के दौरान वितरित किया जाएगा दीपक उत्सव के तहत मंदिर में विशेष तैयारियां प्रारंभ हो गई है द्वारिकाधीश मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है वहीं अन्य सेवा क्रम भी पूरे उल्लास के साथ संपन्न किया जा रहा है। गुरुवार को शाम को 6 बजे द्वारकेश गोशाला से गौ माताए द्वारिकाधीश मंदिर पधारेंगे जो की गोवर्धन चौक में पहुंचकर भक्तों को दर्शन देगी यहां प्रभु द्वारिकाधीश कान जगई के दर्शन के लिए कान तिवारी में पधारेंगे और यहीं पर कान जगई की रस्म निभाई जाएगी।
वहीं शुक्रवार सुबह 10 बजे द्वारिकाधीश गोशाला से गोवंश द्वारिकाधीश मंदिर पहुंचेगी और यहां पर गोवर्धन पूजा के दर्शन आम श्रद्धालुओं को करवाए जाएंगे। मंदिर में मंगलवार को धन तेरस का श्रृंगार बुधवार को रूप चतुर्दशी का श्रृंगार और गुरुवार को दीपावली का श्रृंगार प्रभु द्वारिकाधीश को अंगीकार करवाया जाएगा