Aapka Rajasthan

Pratapgarh नगर परिषद ने 15 मकानों को ध्वस्त किया, लोगों ने किया विरोध

 
Pratapgarh नगर परिषद ने 15 मकानों को ध्वस्त किया, लोगों ने किया विरोध

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर परिषद के अमले ने शुक्रवार को पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में मिनी सचिवालय के सामने लंबे समय से टाउन हॉल की जमीन पर 22 परिवारों के 15 मकान को जेसीबी और क्रेन मशीन से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान कई लोगों ने इसका विरोध भी किया। वहीं कई बच्चे और महिलाएं तो रोने लगी, मिन्नतें की, लेकिन नगर परिषद की टीम और पुलिस की मदद से इन लोगों को दूर कर जेसीबी की सहायता से जमीन को समतल किया गया।

नगर परिषद आयुक्त ललित सिंह ने बताया इन 22 परिवार के 15 मकान मालिकों को 15 दिन पहले ही इंदिरा आवास के मकान खुलवाकर वहां शिट करवाया गया, लेकिन इन्होंने वहां जाने से मना किया। कारण भी पूछा लेकिन कोई ठोस कारण नहीं बताया, और उसी जगह पर रहने की मिन्नतें करने लगे, जानकारी के अनुसार 50 हजार स्क्वायर फीट से अधिक की इस जमीन पर पिछले एक साल से नगर परिषद के टाउन हॉल का कार्य चल रहा है। पिछले 6 महीने से नगर परिषद इन्हें नोटिस जारी कर चेतावनी दे रही है, लेकिन यह लोग हटने को तैयार नहीं है, जिसके चलते नगर परिषद ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे अपने अमले के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया।