Aapka Rajasthan

Pratapgarh में कार और बाइक की भिड़ंत, बाइक सवार घायल

 
Pratapgarh में कार और बाइक की भिड़ंत, बाइक सवार घायल

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ अरनोद में कार और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। हादसा थाना क्षेत्र के देवल्दी फंटा पर हुआ।

कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिसे जब्त कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि कंवरलाल गायरी निवासी बरखेड़ी बेलारी किसी काम से अरनोद की तरफ जा रहा था। इस दौरान सामने से आती एक कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और युवक गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद आस-पास के लोगों ने घायल को अरनोद के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।  घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार चालक से पूछताछ शुरू कर दी और कार को जब्त कर लिया।