Aapka Rajasthan

Pratapgarh कलेक्टर ने ली जिला महिला सुलह समिति की बैठक, लीड मैनेजर को लगाई फटकार

 
Pratapgarh कलेक्टर ने ली जिला महिला सुलह समिति की बैठक, लीड मैनेजर को लगाई फटकार

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ जिला मिनी सचिवालय सभागार में दोपहर कलेक्टर सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में जिला महिला समाधान समिति की बैठक हुई. बैठक में कलेक्टर ने विभाग से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले भर में महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली. बैठक के दौरान जब बैंकिंग संबंधी पत्र कलेक्टर ने लीड बैंक मैनेजर सुनील मौर्य से जानकारी मांगी तो वह जवाब नहीं दे सके. जिसके बाद कलेक्टर स्वामी ने नाराजगी जताते हुए लीड बैंक मैनेजर से कहा कि आप बैंकों को बचा रहे हैं, बैंकों में बैठे कर्मचारी आए दिन लोगों को परेशान करते हैं.

Pratapgarh में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 285 किलो डोडा चूरा किया जब्त, तस्कर गिरफ्तार

यदि आपने आज शाम तक बैंकिंग संबंधी कार्रवाई पत्र जमा नहीं किया है तो अधिकारियों को लिखित शिकायत कर कार्रवाई की जाएगी। महिला निवारण समिति की बैठक में योजना पर चर्चा के साथ ही आईसीडीएस की उप निदेशक संगीता कुमारी ने पोषण संबंधी मामले में अनियमितता की शिकायत कलेक्टर से की. जिस पर कलेक्टर ने लिखित रिपोर्ट के साथ सभी दस्तावेज उपलब्ध कराकर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही। बैठक में एडीएम गोपाल लाल स्वर्णकार, संगीता कुमारी आईसीडीएस विभाग, महेश चंद्र आमेटा शिक्षा विभाग, गायत्री शर्मा वन स्टॉप सेंटर, ऋषिकेश मीणा के पुलिस उपाधीक्षक, टीआर आमेटा सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, सीमा टेलर साथिन बसद आदि उपस्थित थे.

Pratapgarh में तलाशी अभियान में पांच एके-47 खोखे समेत कई सामान पुलिस ने किये बरामद