Pali राजमार्ग पर मेडिकल टीम ने वाहन चालकों की आंखों की जांच की
पाली न्यूज़ डेस्क, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत ब्यावर-पाली-पिंडवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 162 पर इंद्रा नगर के पास स्थित टोल प्लाजा पर पाली जिला प्रशासन के सहयोग से शिविर आयोजित किया गया। जिसमें ट्रक, टैंकर एवं ट्रेलर चालकों की आंखों की जांच निशुल्क की गई। साथ ही उनके ब्लड प्रेशर और शुगर की भी जांच मौके पर की गई।
ब्यावर पाली पिंडवाड़ा टोलवे लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड सतीश कुमार ने बताया कि इस शिविर में टैंकर वाहन चालको की दृष्टि, ब्लड प्रेशर एवं शुगर जांच पर विशेष फोकस किया गया। ऐसे टैंकर जो एलपीजी, डीजल, पेट्रोल या अन्य खतरनाक केमिकल का परिवहन कर रहे हैं। उनको टोल प्लाजा कर्मचारियों ने सुरक्षित पार्किंग में रुकवाया। उनकी आंखें की जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर की निशुल्क जांच मेडिकल टीम की ओर से की गई। जिन चालकों को चश्मे की जरूरत थी। उनको निशुल्क चश्में दिए गए। शिविर में वाहन चलाको को ट्रैफिक पुलिस, परिवाहन विभाग एवं टोल प्लाजा कर्मियों ने यातायात के नियमों की पालना करने के लिए गाइड किया।
इस अवसर पर परिवहन विभाग की निरीक्षक शिवांगी जैन ने बताया कि शिविर का मुख्य उदेशय सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं वाहन चालकों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। शिविर में यातायात प्रभारी सरिता विश्नोई, हैड कांस्टेबल घीसूसिंह कविया, कांस्टेबल विक्रम, लालसिंह, ड्राइवर मनोज , ब्यावर-पाली-पिंडवाड़ा के प्रोजेक्ट हैड सतीश कुमार, ऑपरेशन मैनेजर संजय मारवाड़ी, रूट ऑपरेशन मैनेजर पांचूराम कुमावत, प्लाजा मैनेजर विजय ठाकुर, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मानव बवेजा, सतेंद्र कुमार सिन्हा, एक पहल फाउंडेशन के राजेंद्र कुमार सोनी, पंकज पुरी, सुरक्षा अधिकारी सोहन लाल, रूट पेट्रोलिंग अधिकारी मानक चंद, भागवत सिंह, विष्णु वैष्णव, जाडन हॉस्पिटल के डॉक्टर और उनकी टीम मौजूद रही।