Pali में सुबह– शाम को सता रही तेज सर्दी, पारा 9 डिग्री
Jan 10, 2025, 08:47 IST
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली में सुबह और शाम को तेज सर्दी का अहसास जारी है। इसके साथ ही तापमान में भी हल्का उतार चढ़ाव जारी है। मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया। 10 km प्रति घंटे की स्पीड से आज सुबह कोल्ड वेव चल रही थी। शहर में शुक्रवार सुबह तेज सर्दी के कारण सड़कों पर वाहन चालक कम ही नजर आए। स्कूल जाने वाले स्टूडेंट से लेकर वॉकिंग पर निकले लोग गर्म कपड़ों में लिपटे दिखे। शहर के सूरजपोल बांगड़ हॉस्पिटल के बाहर और नहर पुलिया रोड पर जगह जगह बनी चाय की थडियों पर सुबह के समय लोग अलाव तापते हुए चाय की चुस्कियां लेते नजर आए।बता दे कि पाली में पिछले तीन चार दिनों से सर्दी का असर कुछ तेज हुआ है। लेकिन दिन का तापमान अधिक होने के चलते दोपहर को गर्मी का अहसास रहता है।