Aapka Rajasthan

Pali में 49.51 लाख रुपए की लूट का खुलासा, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

 
Pali में 49.51 लाख रुपए की लूट का खुलासा, मास्टरमाइंड गिरफ्तार 

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली जिले के सोजत सिटी थाना क्षेत्र के अटपड़ा गांव के निकट 25 अक्टूबर को ट्रक ड्राइवर से 49.51 लाख की लूट की वारदात का पुलिस ने सोमवार को राज खोल दिया। मामले में ट्रक ड्राइवर ही मास्टर माइंड निकला। जिसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिलवाया। मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर सहित 5 जनों को गिरफ्तार किया है। मामले में एक आरोपी फरार है। जिसकी तलाश जारी है।

SP चूनाराम जाट ने बताया कि डीडवाना-कुचामन निवासी हनुमान सहाय पुत्र किस्तुरराम जाट ने सोजत थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 23 अक्टूबर को चुई डेगाना (नागौर) निवासी निवासी ट्रक ड्राइवर सुरेश पुत्र किशनाराम गुर्जर उसकी ओर उसके रिश्तेदार की इसबगोल भरकर गुजरात के ऊंझा मंडी के लिए रवाना हुआ था। रिपोर्ट में बताया कि वहां के व्यापारी ने इसबगोल के रुपए और कुछ पहले के बकाया रुपए मिलाकर 49 लाख 51 हजार 500 रुपए सुरेश को उन्हें देने के लिए दिए थे। लेकिन सुरेश 25 अक्टूबर की सुबह सुरेश के पिता ने उसे कॉल कर बताया कि ट्रक सुरेश की गाड़ी में तोड़ फोड़ कर अटपड़ा के पास केम्पर में आए कुछ लोग रुपए लूटकर ले गए। मामले में पुलिस जांच में जुटी। सीसीटीवी कैमरे जगह-जगह खंगाले। शक होने पर ड्राइवर सुरेश से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने रुपयों के लालच में अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी रचना स्वीकार किया।
इस पर पुलिस ने मामले में आरोपी

नागौर जिले के चूई (डेगाना) निवासी ट्रक ड्राइवर 29 साल के सुरेश उर्फ सुरेन्द्र पुत्र किशनाराम, नागौर जिले के खाटू बडी निवासी 25 साल के ओमप्रकाश पुत्र गिरधारीलाल, नागौर जिले के खेतेलाव (रोल) निवासी 22 साल के सुनिल पुत्र हाथीराम, जोधपुर जिले के आसोप निवासी 22 साल के सुमेर पुत्र देराजराम और 20 साल के गणपत पुत्र श्रवण राम को गिरफ्तार किया। मामले में नागौर जिले के खाटू बड़ी निवासी 22 साल का रमेश पुत्र सम्पत फरार चल रहा है। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है। सीओ सोजत सिटी अनिल सारण ने बताया कि मामला खोलने में हेड कांस्टेबल मल्लाराम और कांस्टेबल महिपाल की मुख्य भूमिका रही।