Aapka Rajasthan

Pali प्रदेश में 475 लाख रुपए से बदलेगा पशु चिकित्सालयों का स्वरूप, मिलेंगी सुविधाए

 
Pali प्रदेश में 475 लाख रुपए से बदलेगा पशु चिकित्सालयों का स्वरूप, मिलेंगी सुविधाए

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली  प्रदेश के पशु चिकित्सा संस्थानों का रूप बदलने वाला है। यह कार्य 475.82 लाख रुपए से होगा। इसमें सबसे अधिक राशि पाली जिले के 41 संस्थानों पर 286.65 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। नागौर जिले के 2 संस्थानों पर 84.99 लाख, उदयपुर के एक संस्थान पर 35.86 लाख, बीकानेर के एक भवन पर 9.60 व जयपुर के तीन पशु चिकित्सा संस्थान पर 58.72 लाख रुपए खर्च कर नया रूप दिया जाएगा। इनमें से कई भवन तो बने हुए 40-50 साल से अधिक हो चुके हैं। उनसे छतों से पानी टपकने के साथ दीवारें जर्जर हो रही हैं।

इन जिलों में भी होंगे कार्य

नागौर के संयुक्त निदेशक कार्यालय व प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय ईडवा पर क्रमश: 59.59 व 25.40 लाख रुपए से कार्य करवाए जाएंगे। इसी तरह उदयपुर के संयुक्त निदेशक कार्यालय में 35.86 लाख, बीकानेर के उपनिदेशक क्षेत्रीय रोग निदान प्रयोगशाला में 9.60 लाख, जयपुर के संयुक्त निदेशक पशुधन प्रबंधन व प्रशिक्षण संस्थान में 0.84 लाख, उपनिदेशक पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान जामडोली में 7.88 लाख व पशु चिकित्सा परिषद में 50 लाख रुपए से कार्य करवाया जाएगा।