Aapka Rajasthan

Pali जेब की राशि खर्च कर की पढ़ाई, अब कर रहे इंतजार

 
Pali जेब की राशि खर्च कर की पढ़ाई, अब कर रहे इंतजार
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को पिछले चार साल से स्टाइेंड नहीं दिया जा रहा है। वहां से दो बैच के प्रशिक्षणार्थी तो प्रशिक्षण पूरा कर जा चुके है। अब ट्रेनिंग सेंटर के करीब 180 प्रशिणार्थी स्टाइपेंड का इंतजार कर रहे है। उनका सब्र बुधवार को जवाब दे गया और वे वार्डों में जाने के बजाय बांगड़ मेडिकल कॉलेज के बाहर आ गए। नारे लगाकर नाराजगी जताई। नर्सिंग अधीक्षक को ज्ञापन देने पहुंचे तो उन्होंने लेने से इनकार कर दिया। इस पर अभ्यर्थी कलक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन दिया। इसके बाद बांगड़ अस्पताल परिसर में आकर धरने पर बैठ गए। उन्होंने अपराह्न बाद धरना समाप्त किया।

प्रिंसिपल ने जताई असमर्थता

धरने पर बैठे अभ्यर्थियों के पास जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर के प्रिंसिपल बाबूलाल वर्मा भी पहुंचे। उन्होंने स्टाइपेंड दिलाने में असमर्थता जताई। वहां अभ्यर्थियों से कहा कि धरना व प्रदर्शन की पहले इजाजत लेनी होती है। मुझे तो आपके आज की अनुपिस्थति लगाने को कहा है। आपके माता-पिता को भी फोन किया जाएगा। पुलिस बुलाई जा सकती है। आपको सस्पेंड किया जा सकता है। इस पर भी अभ्यर्थी अपनी मांगों पर अड़े रहे।

यह बताया प्रशिक्षणार्थियों ने

प्रशिक्षणार्थियों ने बताया कि 29वें बैच के अंतिम वर्ष के अभ्यर्थियों को स्टाइपेंड नहीं दिया। उसके बाद 30 व 31वें बैच के तीनों सालों, 32वें साल के दो साल का प्रशिक्षण पूरा होने वाला है। उनमें से किसी को स्टाइपेंड नहीं दिया है। जबकि प्रशिक्षणार्थी अतिरिक्त ड्यूटी भी करते है। वे उसे प्रशिक्षण का हिस्सा मानते हैं।  अभ्यर्थियों को स्टाइपेंड देने के लिए मेरी ओर से आदेश जारी कर दिए थे। उनके खातों में जल्द स्टाइपेंड जमा हो जाएगा। इसमें देरी करने वाले कार्मिक को नोटिस जारी किया है।