Pali डीआईजी ने तीन जिलों के 12 सीआई व 17 एसआई का किया तबादला
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली राज्य सरकार ने 10 जनवरी तक लगे तबादलों पर बैन में अब 15 जनवरी तक छूट दी है। बैन बढ़ाने का आदेश शुक्रवार शाम को जारी किया गया, लेकिन इससे पहले बैन के काउंटडाउन को देखते ही पाली रेंज में लगे डीआईजी प्रदीप मोहन शर्मा ने 12 इंस्पेक्टर और 17 सब इंस्पेक्टर का अंतरजिला तबादला किया। चूंकि संभाग तो सरकार ने खत्म कर दिया, लेकिन रेंज को लेकर अभी तक निर्देश जारी नहीं किए हैं।
ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने निर्देश दिए कि अंतर रेंज तबादलों के बाद जिला आबंटन रेंज आईजी करेंगे, जबकि पुरानी रेंज में पुलिस अफसरों का अंतरजिला तबादला पाली रेंज में लगे डीआईजी ही करेंेगे। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पाली संभाग समाप्त करने के बाद पाली रेंज बरकरार रहेगी या नहीं। मगर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर फिलहाल ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर निर्देश मिलने के बाद पाली रेंज के डीआईजी ने शुक्रवार को आदेश जारी कर सीआई और एसआई का एक जिले से दूसरे में ट्रांसफर किया।अब इन पुलिस अफसरों को संबधित एसपी पोस्टिंग देंगे। पाली से 7 सीआई गए और 5 आए, 6 एसआई गए, 8 आए पाली से सीआई हरचन्द देवासी को सिरोही, मोहनलाल गर्ग को जालोर, सुमेर दान को सिरोही, पाली में टीपी नगर थाना प्रभारी अनिता रानी, सांडेराव थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह चम्पावत का भी तबादला किया गया है। इसके अलावा पाली में पुलिस वाहनों के ड्राइवर भी बदले गए हैं।