Pali देसूरी-रानी के बीच 16 किमी लंबी व 7 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी
समस्या को लेकर ग्रामीणों की मांग पर बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत की अनुशंसा से राज्य सरकार की ओर से 25 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति मिली। इसके तहत देसूरी से रानी के बीच 16 किलोमीटर सड़क बनेगी। जो सात मीटर चौड़ी होगी। इसमें देसूरी से गिराली गांव के बीच 13 किलोमीटर सड़क बनेगी। जबकि रानी ब्लॉक के धाणदा से मोखमपुरा के बीच तीन किलोमीटर सड़क व नदी पर पुलिया बनेगा। इससे आवागमन सुगम होगा।विधायक की अनुशंसा पर 16 किलोमीटर सड़क के लिए 25 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति मिली। वर्क ऑर्डर जारी हो गए। सात मीटर चौड़ी सड़क बनेगी। धाणदा नदी पर पुलिया बनेगा। 12 जनवरी को सीएम का वर्चुअल शिलान्यास प्रस्तावित है। ठेकेदार द्वारा दिसम्बर माह तक कार्य पूरा किया जाएगा।
दिसम्बर तक पूरा होगा काम
सड़क निर्माण को लेकर वर्क ऑर्डर जारी हो चुके है। इस सड़क का राज्य स्तरीय समारोह के दौरान 12 जनवरी को शिलान्यास कार्यक्रम प्रस्तावित है। उसके बाद डामरीकरण शुरू होगा। वर्क ऑर्डर के अनुसार ठेकेदार को दिसम्बर 2025 तक कार्य पूर्ण करना होगा। वही, सड़क निर्माण से पूर्व पीडब्ल्यूडी यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पैचवर्क भी करवाएगा।