'वंदे मातरम’ के 150 साल: भाजपा करेगी देशव्यापी भव्य उत्सव
लखनऊ, 4 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने पर पूरे देश में भव्य कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू करने जा रही है। पार्टी इस अवसर को राष्ट्रभक्ति, आत्मगौरव और एकता के उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी में जुटी है।
Nov 4, 2025, 22:32 IST
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का यह अभियान न केवल राष्ट्रगीत के गौरवशाली इतिहास को दोहराएगा, बल्कि जनता के बीच ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को भी मजबूती देगा। पार्टी चाहती है कि वंदे मातरम की गूंज घर-घर तक पहुंचे और हर नागरिक में देश के प्रति समर्पण की भावना नई ऊर्जा के साथ जागृत हो।
--आईएएनएस
विकेटी/एएसएच
