Aapka Rajasthan

तेजस्वी जब अपने परिवार के नहीं हुए तो भला बिहार की जनता के सगे कैसे होंगे: अनुराग ठाकुर

मधुबनी, 5 नवंबर (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर ने बुधवार को मधुबनी जिले की राजनगर विधानसभा में युवा चौपाल और सामाजिक समरसता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार सियासी हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो तेजस्वी यादव अपने परिवार के सगे नहीं हुए, वे भला बिहार की जनता के सगे कैसे होंगे?
 
तेजस्वी जब अपने परिवार के नहीं हुए तो भला बिहार की जनता के सगे कैसे होंगे: अनुराग ठाकुर

मधुबनी, 5 नवंबर (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर ने बुधवार को मधुबनी जिले की राजनगर विधानसभा में युवा चौपाल और सामाजिक समरसता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार सियासी हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो तेजस्वी यादव अपने परिवार के सगे नहीं हुए, वे भला बिहार की जनता के सगे कैसे होंगे?

सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि राजद-तेजस्वी यादव इस गलतफ़हमी में न रहें कि पोस्टर-बैनर से लालू यादव की फोटो गायब करने से बिहार उनका जंगलराज-भ्रष्टाचार भूल जाएगा। राजद-कांग्रेस की सत्ता मतलब गुंडाई, रंगदारी और कट्टा है। यह जब भी सत्ता में आते हैं तो कट्टे वाले को संरक्षण देते हैं और कट्टे के बल पर अपराध, रंगदारी और फिरौती के बल पर पैसा कमाने का काम भी करते हैं।

उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस फिर से बिहार में जंगलराज कायम कर बिहार को गर्त में धकेलना और यहां अपहरण उद्योग, अवैध आर्म्स फैक्ट्री और कॉन्ट्रैक्ट किलर की फौज खड़ी करना चाहती हैं। जंगलराज और अपराधी की मानसिकता वाले 20 साल सरकार से बाहर रहने के बावजूद उनकी फितरत बदली नहीं है।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपने पिता के नहीं हुए, भाई के नहीं हुए, और बहनों से किनारा कर लिया। आज वे बिहार के युवाओं को नौकरी देने का वादा कर रहे हैं। उनसे कोई पूछे कि रेलवे में नौकरी देने के एवज में लालू यादव ने बिहार और देश के कितने गरीब युवाओं से उनकी जमीन हड़प ली है।

उन्होंने तेजस्वी से सवाल करते हुए कहा कि वे बताएं कि लालू यादव के भ्रष्टाचार में उनकी कितनी हिस्सेदारी थी। गरीब गुरबों और पिछड़ों की बात करने वाले इस परिवार ने गरीब गुरबों और पिछड़ों को ही ठगा है। इन्होंने बिहार की तीन पीढ़ी को बर्बाद किया है और बिहार को इन्होंने सौ साल पीछे धकेल दिया है, मगर इन्हें इस बात का न कोई अफसोस है, न कोई ग्लानि है, और न इन्होंने इस पाप के लिए माफी मांगी है।

--आईएएनएस

एमएनपी/डीकेपी