वोट चोरी के आरोपों पर माफी मांगें राहुल गांधी, तमिलनाडु भाजपा प्रवक्ता ने साधा कांग्रेस पर निशाना
चेन्नई, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव से शुरू हुआ वोट चोरी का मामला गर्माता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बिना किसी शर्त के सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए कहा है।
तमिलनाडु भाजपा के प्रवक्ता ए.एन.एस. प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने बिहार के नतीजों के बाद भी बार-बार वोट चोरी, ईवीएम से छेड़छाड़ और भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के काम पर सवाल उठाए हैं। इसके इन आरोपों से लगाकर भारत की लोकतांत्रिक संस्थाओं में जनता के विश्वास को कम करने की कोशिश की है।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुए, जिससे विपक्ष के दावे पूरी तरह से गलत साबित हो गए।
भाजपा प्रवक्ता ए.एन.एस. प्रसाद ने कहा कि मतदान के समय राज्य में बूथ कैप्चरिंग या किसी मतदान में असुविधा की शिकायत नहीं मिली। ऐसे में कांग्रेस सिर्फ हार को हजम नहीं कर पा रही है और मनगढ़ंत और भ्रामक बातें फैला रही है। बिहार चुनाव के नतीजों के बाद राहुल गांधी ने कई प्रेस कॉन्फ्रेंस की थीं, जिनमें उन्होंने आरोप लगाया था कि चुनाव शुरू से ही अनुचित थे और उन्होंने सीसीटीवी कैमरे खराब होने और मतदाताओं के नाम हटाने का दावा किया था, लेकिन हमारी न्यायिक व्यवस्था और चुनाव आयोग ने सारे बेबुनियाद बयानों को ध्वस्त कर दिया।
भाजपा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कई बार ईवीएम-वीवीपैट सिस्टम की विश्वसनीयता को सही ठहराया है और पहले से मौजूद मजबूत सुरक्षा उपायों के कारण 100 प्रतिशत वेरिफिकेशन की मांगों को गैर जरूरी बताकर खारिज किया है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पार्टी ने कहा किएक परिपक्व लोकतंत्र में असहमति संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ लगातार झूठ बोलने का लाइसेंस नहीं बन सकती। चुनाव अधिकारियों की विश्वसनीयता पर बार-बार हमले सार्वजनिक विश्वास और सामाजिक स्थिरता को कमजोर कर सकते हैं।
भाजपा की तरफ से कहा गया कि राहुल गांधी मौजूदा शीतकालीन सत्र में बिना शर्त माफी मांगें और 2025 के बिहार चुनावों के संबंध में चुनाव आयोग पर लगाए गए सभी आरोपों को औपचारिक रूप से वापस लें। भाजपा ने कहा कि ऐसा न करने पर उनकी राजनीतिक विरासत पर एक स्थायी दाग लग जाएगा।
सरकारी आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो 243 निर्वाचन क्षेत्रों में से किसी में भी पुनर्मतदान या पुनर्गणना की रिक्वेस्ट नहीं डाली गई है और ईवीएम और वीवीपैट के परिणाम 100 फीसदी मिलते हैं। दोनों में किसी तरह की कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है।
--आईएएनएस
पीएस/वीसी
