दिल्ली: सड़क विवाद ने ली बस चालक की जान, एक आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली के अमन विहार थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात सड़क विवाद की एक मामूली कहासुनी हिंसक झड़प में बदल गई, जिसमें डीटीसी बस के चालक की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात 11:20 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सिटी वाटिका, शिव चौक के पास बारात के पास झगड़े की सूचना मिली। सूचना पाकर अमन विहार थाने की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में यह सामने आया कि भीड़भाड़ वाले रास्ते से गुजरने को लेकर डीटीसी बस संख्या डीएल51ईवी2822 के चालक और एक अल्टो कार चालक के बीच विवाद हो गया। अल्टो कार चालक शादी समारोह में शामिल होने आया था।
विवाद बढ़ने पर अल्टो चालक ने अपने रिश्तेदारों को बुला लिया। आरोप है कि इन लोगों ने मिलकर डीटीसी बस चालक की पिटाई कर दी। इस दौरान बीच-बचाव के लिए आगे आए स्थानीय युवक सूरज को भी चोटें आईं। घायलों को मौके से तुरंत एसजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां से डीटीसी बस चालक को गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायल चालक की पहचान विकास (27) के रूप में हुई है। घटना के वक्त बस कंडक्टर उमेश (36) भी मौके पर मौजूद थे। उमेश के बयान के आधार पर अमन विहार थाने में एफआईआर संख्या 565/25 प्रासंगिक धाराओं के तहत दर्ज की गई।
पुलिस ने बताया कि मारपीट में शामिल चारों आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। इनमें से एक आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन अन्य फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है।
इस मामले में स्थिति उस वक्त और गंभीर हो गई जब सफदरजंग अस्पताल से सूचना मिली कि घायल बस चालक विकास ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष और कड़ी जांच की जा रही है।
--आईएएनएस
पीएसके
