अनिल कपूर को याद आया 'मिशन इम्पॉसिबल 4' का दौर, टॉम क्रूज समेत पूरी टीम को किया धन्यवाद
मुंबई, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। हिंदी सिनेमा में ऐसे कई सारे दिग्गज कलाकार रहे हैं, जिन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर न केवल भारत की जनता के दिलों में राज किया, बल्कि विदेश में भी जाकर अपने हुनर का परचम लहराया है। इन्हीं में से एक हैं अभिनेता अनिल कपूर।
अभिनेता अनिल कपूर ने साल 2011 में हॉलीवुड की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल' में काम किया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म ने अपनी रिलीज के 14 साल पूरे कर लिए हैं, जिसकी खुशी जाहिर करते हुए अभिनेता ने एक पोस्ट शेयर कर फिल्म और साथी कलाकारों को याद किया।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के साथी कलाकारों के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनके साथ उन्होंने लिखा, "कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो हमेशा के लिए दिलों में घर कर लेती हैं। ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं होता कि वे किसी बड़ी फ्रेंचाइजी का हिस्सा होती हैं या दुनियाभर में हिट हुई हैं, बल्कि इसकी असल वजह यह है कि इन फिल्मों के दौरान बने रिश्ते और दोस्तियां जिंदगीभर साथ रहती हैं।"
अनिल कपूर ने आगे लिखा, "फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल' भी एक ऐसी फिल्म थी, जिसके रिलीज के 14 साल पूरे हो गए हैं। हंसी-मजाक, एक-दूसरे पर भरोसा, यादगार पल और अनमोल दोस्तियां, ये सब आज भी ताजा हैं। ये कहानी उन लोगों की है, जो धीरे-धीरे परिवार बन गए और उन रोमांचक सफर की है, जो कभी फीके नहीं पड़ते हैं।"
साल 2011 में रिलीज हुई 'मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल' इस सीरीज की चौथी फिल्म थी। फिल्म का निर्देशन 'ब्राड बर्ड' ने किया था। फिल्म में टॉम क्रूज, जेरेमी रेनर और सिमोन पेग मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में अनिल कपूर ने भी अहम किरदार निभाया था। ये फिल्म नेटफ्लिक्स में स्ट्रीम हो रही है।
अभिनेता अनिल कपूर की फिल्म जल्द ही एक्शन और ड्रामा से भरी फिल्म 'सूबेदार' में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन सुरेश त्रिवेणी कर रहे हैं। इस फिल्म में राधिका मदान लीड रोल में नजर आएंगी।
यह फिल्म भारत के ग्रामीण इलाके की कहानी पर आधारित है। इसमें अनिल कपूर ने फौज से रिटायर सूबेदार अर्जुन मौर्य का किरदार निभाया है, जो आम जिंदगी जीने की कोशिश करता है। इस दौरान उसे कई चुनौतियों और मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
--आईएएनएस
एनएस/वीसी
