Aapka Rajasthan

2016 में सूखे से जूझ रहे महाराष्ट्र की पीएम मोदी ने कैसे की थी मदद, फडणवीस ने सुनाया किस्सा

मुंबई, 12 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होने वाली है, जबकि चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इसी बीच महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा अपना पुराना किस्सा सुनाया है।
 
2016 में सूखे से जूझ रहे महाराष्ट्र की पीएम मोदी ने कैसे की थी मदद, फडणवीस ने सुनाया किस्सा

मुंबई, 12 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होने वाली है, जबकि चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इसी बीच महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा अपना पुराना किस्सा सुनाया है।

देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि जब साल 2016 में महाराष्ट्र भीषण सूखे की त्रासदी से जूझ रहा था। तब उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से तत्काल सहायता की मांग की और उन्होंने बिना देरी किए तुरंत सहायता प्रदान की।

देवेंद्र फडणवीस का ये वीडियो 'मोदी स्टोरी नाम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है। वीडियो में महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि 2016 में महाराष्ट्र में सूखा पड़ा हुआ था। एक प्रकार से बहुत बड़ी त्रासदी थी। कई वर्षों के बाद इतने बड़े पैमाने पर सूखा पड़ा था। पीने के लिए पानी नहीं था, खेती समाप्त हो गई थी। लोगों में बहुत हाहाकार था। ऐसे समय में मैं केंद्र सरकार के पास गया। मैंने पीएम मोदी से निवेदन किया कि आप मदद तो कीजिए, लेकिन इस पर लॉन्ग टर्म विचार करना है तो महाराष्ट्र के विदर्भ, मराठवाडा जैसे इलाकों में कई सिंचाई के छोटे-छोटे प्रोजेक्ट हैं जो आधे पड़े हुए हैं, क्योंकि हमारे पास पैसे नहीं है। फिर भी हमारी सरकार ने इसके लिए थोड़ा-थोड़ा पैसा सबको दिया। पैसे की कमी की वजह से कोई भी प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो पाया। अगर ये प्रोजेक्ट पूरे हो गए होते तो हम कम बारिश में भी मुश्किल परिस्थितियों से लड़ पाते और सबकी जरूरतें पूरी हो पाती।

उन्होंने आगे बताया कि पीएम मोदी ने हमसे उन परियोजनाओं की लिस्ट मांगी और उन्होंने आदेश दिए कि इसके लिए आप एक स्पेशल योजना तैयार कीजिए। पीएम मोदी ने करीब महाराष्ट्र के 119 प्रोजेक्ट्स के लिए योजना तैयार करने को कहा। मैंने उनसे कहा कि कुछ हमको ग्रांट दीजिए और बाकी लोन। महाराष्ट्र एक सक्षम प्रदेश है तो ऐसे में 75 प्रतिशत लोन और 25 प्रतिशत ग्रांट दे दीजिए। फिर हम लोग इसको कर पाएंगे। लीक से हटकर पीएम ने तुरंत उन योजनाओं को मंजूर किया। आज हम उसमें से 80 से ज्यादा प्रोजेक्ट कंप्लीट कर पाए हैं। मुझे लगता है कि आज ये प्रोजेक्ट्स हम कर पाए और अगर आज सूखा पड़ता है तो हम उस त्रासदी में नहीं रहेंगे। क्योंकि हमने वाटर स्टोरेज इतना तैयार कर लिया है।

मोदी स्टोरी से वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है, ''साल 2016 में महाराष्ट्र भीषण सूखे की त्रासदी से जूझ रहा था। उस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तत्काल सहायता की मांग की। पीएम मोदी ने बिना किसी देरी के महाराष्ट्र को तुरंत सहायता प्रदान की और इसके साथ ही राज्य में सूखे की समस्या का स्थायी समाधान निकालने में भी सहयोग दिया। महाराष्ट्र के प्रति नरेंद्र मोदी का जुड़ाव वर्षों पुराना है और वे इस राज्य के विकास और सहायता के लिए सदा तत्पर रहते हैं।''

--आईएएनएस

एसके/जीकेटी