Aapka Rajasthan

शी चिनफिंग ने युवा कलाकारों को पेइचिंग ऑपेरा की चमक बरकरार रखने की प्रेरणा दी

बीजिंग, 10 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में राष्ट्रीय पेइचिंग ऑपेरा कंपनी के युवा कलाकारों को जवाबी पत्र भेजकर उनको पेइचिंग ऑपेरा की चमक बनाए रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने राष्ट्रीय पेइचिंग ऑपेरा की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ पर सभी कलाकारों को बधाई दी और उनका अभिवादन किया।
 
शी चिनफिंग ने युवा कलाकारों को पेइचिंग ऑपेरा की चमक बरकरार रखने की प्रेरणा दी

बीजिंग, 10 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में राष्ट्रीय पेइचिंग ऑपेरा कंपनी के युवा कलाकारों को जवाबी पत्र भेजकर उनको पेइचिंग ऑपेरा की चमक बनाए रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने राष्ट्रीय पेइचिंग ऑपेरा की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ पर सभी कलाकारों को बधाई दी और उनका अभिवादन किया।

उन्होंने अपने पत्र में कहा कि स्थापना के बाद राष्ट्रीय पेइचिंग ऑपेरा कंपनी ने सीपीसी की कला नीति लागू कर कई क्लासिक प्रदर्शन प्रस्तुत किए और कई श्रेष्ठ कलाकार उभरे हैं।

उन्होंने उम्मीद जताई कि युवा कलाकार पूर्व पीढ़ियों की अच्छी परंपरा संभालकर पेइचिंग ऑपेरा को युगांतर रोशनी दिलाएंगे और सांस्कृतिक समृद्धि तथा सांस्कृतिक शक्ति के निर्माण के लिए अपना योगदान देंगे।

ध्यान रहे पेइचिंग ऑपेरा यूनेस्को की सांस्कृतिक विरासतों में शामिल कराया गया है, जिसका इतिहास दौ सौ से अधिक साल पुराना है। इसमें गीत, पाठ, अभिनय और मार्शल आर्ट का मिश्रण दिखाया जाता है।

हाल ही में राष्ट्रीय पेइचिंग ऑपेरा के युवा कलाकारों ने राष्ट्रपति शी के नाम पर एक पत्र लिखकर पेइचिंग ऑपेरा संभालने और श्रेष्ठ चीनी परंपरागत संस्कृति के प्रचार के लिए उनका संकल्प व्यक्त किया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/