Aapka Rajasthan

मेट्रो रेल परियोजना के चौथे फेज के उद्घाटन पर लोगों ने जताई खुशी, पीएम मोदी को सराहा

नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क में परिवर्तन रैली को संबोधित किया। उन्होंने दिल्ली को हराजों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। रैली में मौजूद लोगों ने आईएएनएस से बात करते हुए इन परियोजनाओं के लिए पीएम मोदी का आभार प्रकट किया।
 
मेट्रो रेल परियोजना के चौथे फेज के उद्घाटन पर लोगों ने जताई खुशी, पीएम मोदी को सराहा

नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क में परिवर्तन रैली को संबोधित किया। उन्होंने दिल्ली को हराजों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। रैली में मौजूद लोगों ने आईएएनएस से बात करते हुए इन पर‍ियोजनाओं के ल‍िए पीएम मोदी का आभार प्रकट क‍िया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली की 12,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। वहीं, रोहिणी स्थित जापानी पार्क में परिवर्तन रैली को संबोधित करते समय लाखों की संख्या में भाजपा समर्थक, कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही दिल्ली के सभी सांसद सहित केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित तमाम नेता उपस्थित रहे। पीएम मोदी ने केंद्र सरकार के कामों को गिनाते हुए केजरीवाल और दिल्ली शासित आप आदमी पार्टी पर निशाना साधा।

रैली में मौजूद लोगों ने मोदी सरकार के कामों को सराहा और कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल परियोजना के चौथे फेज के उद्घाटन से यहां के लोगों को लाभ मिलेगा। रिठाला से कुंडली सोनीपत जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन इस मेट्रो कॉरिडोर के बनने के बाद लोगों को इसका लाभ मिलेगा, समय की बचत होगी और जाम में राहत मिलेगी।

पीएम मोदी के परिवर्तन रैली में आए एक समर्थक विजय ने आईएएनएस को बताया कि "पूरे दिल्ली में मेट्रो से लोगों को बहुत लाभ है। वहीं, साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर खंड के उद्घाटन से लोगों को बहुत फायदा पहुंचेगा। जहां लोगों को जाने में दो घंटे का समय लगता है, वहीं अब वो 15 से 20 मिनट में पहुंच जाएंगे। नरेला औद्योगिक क्षेत्र के लोग भी दिल्ली में रहते हैं, उनको बहुत फायदा मिलेगा। पीएम मोदी का काम बहुत ही सराहनीय है।"

श्याम सुंदर मंडल ने कहा कि "पीएम मोदी के नए मेट्रो कॉरिडोर के उद्घाटन से लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। मैं हरियाणा से पीएम मोदी को सिर्फ सुनने के लिए आया हूं।"

यूपी के औरैया के रहने वाले सुरेश बाबू ने बताया कि "पीएम मोदी के नए मेट्रो कॉरिडोर के उद्घाटन करने से लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। अभी मेट्रो सिर्फ शहरों तक सीमित है, लेकिन हमें विश्वास है कि यह गांव तक भी चल जाएगी।"

--आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी