Aapka Rajasthan

प्रयागराज में मध्य प्रदेश की एक महिला की मौत, एक लापता

भोपाल 29 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात मची भगदड़ में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की एक महिला की मौत हो गई है, वहीं ग्वालियर जिले की एक महिला लापता है।
 
प्रयागराज में मध्य प्रदेश की एक महिला की मौत, एक लापता

भोपाल 29 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात मची भगदड़ में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की एक महिला की मौत हो गई है, वहीं ग्वालियर जिले की एक महिला लापता है।

छतरपुर जिले की हुकुम बाई लोधी महाकुंभ में स्नान करने गई थीं। भगदड़ में मौत हो गई। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने शोक संदेश में कहा है कि प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर घटित दुर्घटना में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की हुकुमबाई लोधी सहित अनेक श्रद्धालुओं के असमय काल-कवलित एवं घायल होने का समाचार हृदय विदारक है। मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से दो लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। नियमानुसार जिला प्रशासन द्वारा शोकाकुल परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। उत्तर प्रदेश के सरकार से समन्वय कर पार्थिव देह को एंबुलेंस के माध्यम से लाया जा रहा है।

इसी तरह ग्वालियर जिले के भितरवार की हरिराम साहू अपनी पत्नी शकुंतला के साथ कुंभ स्नान के लिए गए थे, हरिराम की पत्नी लापता है। उनकी तलाश जारी है। हरिराम के पुत्र कमल साहू ने बताया है कि मंगलवार की शाम को पांच बजे तक परिजनों से दंपति की आखिरी बातचीत हुई थी, जिसमें उन्होंने सुबह स्नान करने की बात कही थी। बुधवार सुबह जब परिजनों को कुंभ में भगदड़ की सूचना मिली, तो उन्होंने दंपति से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन नहीं लग सका। इसके बाद परिजन दिन भर चिंतित रहे।

कमल साहू ने आगे बताया कि बुधवार की शाम को पिता का फोन आया, जिसमें उन्होंने बताया कि हम दोनों पति-पत्नी बुधवार सुबह छह बजे स्नान करने त्रिवेणी घाट जा रहे थे, जहां हल्की सी भगदड़ में पत्नी शकुंतला बिछड़ गई, इसके बाद खोजने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

--आईएएनएस

एसएनपी/सीबीटी