Aapka Rajasthan

कन्नौज हादसे के लिए अखिलेश ने भाजपा को बताया जिम्मेदार, बोले घायल परिवारों को मिले मुआवजा

लखनऊ, 12 जनवरी (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज के रेलवे हादसे को महा भ्रष्टाचार और महालालच बताया है। उन्होंने इसके लिए भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए घायलों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग उठाई है।
 
कन्नौज हादसे के लिए अखिलेश ने भाजपा को बताया जिम्मेदार, बोले घायल परिवारों को मिले मुआवजा

लखनऊ, 12 जनवरी (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज के रेलवे हादसे को महा भ्रष्टाचार और महालालच बताया है। उन्होंने इसके लिए भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए घायलों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग उठाई है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक कन्नौज हादसे का सीसीटीवी फुटेज पोस्ट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कन्नौज के रेलवे विभाग का हादसा भाजपा के महा भ्रष्टाचार के महा लालच के कारण हुआ है। जब सारे ठेके कमीशन लेकर दिए जाएंगे, और ठेकेदार भी किसी और को ठेके पर देकर, अपना लाभ काम किए बिना कमाकर निकल जाएगा तो आधे से भी कम बचे पैसों में ऐसे ही थर्ड क्लास जानलेवा निर्माण कार्य होंगे, जिनमें न तो क्वॉलिटी होगी, न ही सिक्योरिटी का ध्यान रखा जाएगा। मतलब गुणवत्ता और सुरक्षा दोनों की बुरी तरह उपेक्षा होगी, जिसके परिणामस्वरूप ऐसे हादसे होंगे।

हमारी मांग है कि भाजपा सरकार इस हादसे का जिम्मेदार अपने को मानते हुए, घायल के परिवारों को तत्काल मुआवजा का ऐलान करे।

गौरतलब हो कि अमृत भारत योजना के तहत कन्नौज रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे निर्माण कार्य के दौरान भीषण हादसा हो गया। शनिवार को निर्माणाधीन लेंटर ढह गया। हादसे में कई मजदूर दब गए। देर शाम तक मलबे से कई मजदूरों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर घायलों में तीन को केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया है।

रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि निर्माण सामग्री का सैंपल लिया गया है। गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी।

--आईएएनएस

विकेटी/एएस