Aapka Rajasthan

Nagaur ट्रांसपोर्ट कंपनी के ऑफिस से चोर उठा ले गए गोशाला दानपात्र

 
Nagaur ट्रांसपोर्ट कंपनी के ऑफिस से चोर उठा ले गए गोशाला दानपात्र

नागौर नूस्ड ेस्क, नागौर में गुरुवार सुबह 11.15 बजे एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के ऑफिस से चोर गोशाला दानपात्र उठाकर भाग गए। घटनास्थल से 60 मीटर दूर एसपी आवास और 200 मीटर की दूरी पर कलेक्ट्रेट-एसपी ऑफिस, न्यायालय और कलेक्टर निवास है।ट्रांसपोर्ट कंपनी ऑफिस के प्रोप्राइटर शैलेंद्र राठौड़ ने बताया- आज सुबह अज्ञात चाेरों ने गोशाला का दानपात्र पार कर लिया। दानपात्र में करीब 5-6 हजार रुपए थे। चोरी की पूरी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के अनुसार आज सुबह 2 अज्ञात नकाबपोश चोर आए।

एक बदमाश बाहर निगरानी कर रहा था। इसी बीच दूसरा चोर दुकान के अंदर घुसकर महावीर गोशाला सेवा समिति का दानपात्र उठा ले गया। इससे पहले दुकान के अंदर घुसने वाले चोर ने काउंटर के सभी ड्रॉवर खोलकर देखा, लेकिन इनमें उसे कागजों के अलावा कोई नकदी नहीं मिली।जब उसे काउंटर के ड्रॉवर्स में कुछ नहीं मिला तो उसने सिर पर गमछा बांधा और गोशाला का दान पात्र उठा ले गया। सीसीटीवी में कैद आरोपी चोर दुकान से निकलकर पुराने अस्पताल की तरफ जाते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस संबंध में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।