Nagaur लाभार्थी द्वारा अपलोड किए गए डाटा का सर्वेयर मौके पर जाकर सत्यापन करेंगे
नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर आश्रयहीन, बेहसहारा/भीख मांगकर जीवन यापन करने वाला परिवार/हाथ से मेला ढोने वाले/जनजाति समूह/ वैधानिक रूप से मुक्त करवाए गए बंधु आ मजदूर को प्राथमिकता से एप के माध्यम से सर्वे अपलोड करवाया जाना है। सर्वे के दौरान जिओ टैगिंग के माध्यम से सर्वे में परिवार के सभी सदस्यों के आधार, परिवार का जॉब कार्ड, बैंक खाता पासबुक की आवश्यकता होगी। परिवार में महिला सदस्य होने पर उसे ही लाभार्थी बनाएं।
महिला नहीं होने पर अन्य सदस्य लाभार्थी बनेंगे। लाभार्थी द्वारा अपलोड किए गए डाटा का सर्वेयर मौके पर जाकर सत्यापन करेंगे। इस दौरान अभ्यर्थी को संबंधित दस्तावेज दिखाने होंगे। नागौर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित पात्र अभ्यर्थी अब स्वयं एप के जरिए आवास के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने नई गाइड लाइन जारी की है। इसके तहत अब पात्र व्यक्ति खुद के मोबाइल से एप के जरिए आवास के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन में अभ्यर्थी को अपनी पात्रता से संबंधित दस्तावेज एप पर अपलोड करने होंगे। नई गाइडलाइन के तहत पीएम आवास योजना से वंचित अभ्यर्थी अपने घर के मुख्य द्वार पर आवास एप पर जाकर अपने पात्रता से संबंधित समस्त दस्तावेजों को अपलोड करेगा।
इसके साथ ही फेस रीडिंग व आधार कार्ड के माध्यम से अपनी पहचान उजागर करवाकर खुद भी आवेदन कर सकेगा। वहीं, सर्वे से वंचित लोग ग्राम पंचायतों में अपनी पहचान के लिए आवेदन कर सकते हैं। गाइडलाइन में पात्र परिवार के खुद आवेदन करने के साथ ही इसके व्यापाक प्रचार प्रसार के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत प्रचार प्रसार के लिए राजीविका के महिला समूहों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।