Nagaur एटीएम उखाड़कर ले जाने की कोशिश करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार
यह था मामला
पुलिस के अनुसार आरोपी कस्बे के बस स्टैण्ड व रेलवे गेट नंबर 101 के मध्य स्थित एसबीआई के एटीएम पर मंगलवार को रात साढ़े तीन बजे के करीब वाहन लेकर पहुंचे । आरोपी मुंह पर कपड़ा बांधकर एटीएम के अंदर घुसे और गैस कटर से एटीएम को करीब 30 मिनट तक काटने का प्रयास किया। करीब चार बजे सूचना मिलने पर थानाधिकारी राधाकिशन मीणा मौके पर पहुंचे। पुलिस के आने की भनक लगने पर आरोपी वाहन में बैठकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तत्काल जिले भर में नाकाबंदी करवाई । मेड़ता से डीएसटी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दिनभर आस पास के सभी सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों की पहचान के आधार पर तलाश करती रही। नागौर पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने मेड़ता पुलिस उपाधीक्षक रामकरण सिंह मलिण्डा, मेड़ता रोड थानाधिकारी राधाकिशन मीणा, डीएसटी टीम के उपनिरीक्षक विजयसिंह के नेतृत्व में टीमों का गठन किया । डीएसटी के उपनिरीक्षक विजयसिंह, कमलकिशोर, कालुराम, रामाकिशन, नरसीराम किलक, बलदेवराम, नरेश पारीक, मेड़ता रोड थाना के पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद सातों आरोपियों को गिरतार किया।
इन्हें किया गिरतार
पुलिस ने बताया कि गोटन निवासी जाकिर हुसैन सांई (26), अमन साई (23), बबलूसिंह रावणा राजपूत (20), भोपालगढ़ निवासी मोहमद अली कुरैशी (22), पपूराम माली (32), भोपालगढ़ थानाक्षेत्र के ओस्तरा चौराया निवासी अजीज तेली मुसलमान (22), अरटियां कला निवासी अकबर खां तेली मुसलान (45) को गिरतार किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।