Nagaur गांव-ढाणी में बैठे लोगों को शिविर में मिल रहा उपचार
नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर ग्राम पंचायत परिसर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री आयुष्मान अरोग्य योजना के तहत चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेके सैनी ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर सीएमएचओ डॉ सैनी ने कहा जिलेभर में चिकित्सा शिविर लगाकर गांव- ढाणियों में बैठे लोगों को उपचार की सुविधा दी जा रही है। शिविर में जांच व उपचार दोनों मिल मिल रहा है। गंभीर मरीज को जिला अस्पताल भेज कर उपचार किया जा रहा है । साथ ही गर्भवती महिलाओं को प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त सोनोग्राफी के लिए वाउचर दिया जाता है।
बीसीएमओ डॉ श्रीफल मीणा ने शिविर में गर्भवती की प्रसव से पहले पूरी जांच कर उपचार दिया। मां योजना के तहत मुफ्त सोनोग्राफी करवाई गई। शिविर में पांचौड़ी चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ दिनेश सियाक, तांतवास पीएचसी चिकित्सा अधिकारी डॉ रविंदर गहलोत आदि ने सेवाएं दी। बैराथल एएनएम रिचा को पांचौड़ी सेक्टर में उत्कृष्ट कार्य के लिए सीएमएचओं ने सम्मानित किया। शिविर में 415 लोगों की शुगर- बीपी जांच, 120 दंत रोगी , 96 नेत्र रोगी, 52 गर्भवती की जांच की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर में दिनभर ग्रामीणों का मेला लगा रहा। यहां कई ग्रामीण अपनी-अपनी बीमारी लेकर पहुंचे। चिकित्सक उन्हें परामर्श देते रहे।पांचौड़ी. दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ करते हुए सीएमएचओ व गर्भवती महिला को मां योजना तहत वाउचर देते हुए