Aapka Rajasthan

Nagaur में सीसीटीवी कैमरे लगवाने व पुलिस सुरक्षा व्यवस्था लागू करने की मांग

 
Nagaur में सीसीटीवी कैमरे लगवाने व पुलिस सुरक्षा व्यवस्था लागू करने की मांग

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर कोर्ट परिसर के सामने फायरिंग की घटना के बाद न्यायिक अमले, जिला अधिवक्ता संघ व सभी स्टांप विक्रेताओं ने मंगलवार को कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर सुरक्षा व कैमरे लगाने की मांग की. राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विनोद भाटी ने कहा कि अदालत परिसर के सामने हत्या से आम जनता की सुरक्षा व्यवस्था का पर्दाफाश हो गया है, सशस्त्र लोग अदालत परिसर में आसानी से रिश्वत ले रहे हैं. जिससे पेशी पर आए कर्मचारी व व्यक्ति, गवाह आदि सुरक्षित नहीं हैं।

Nagaur में बंद रोड लाइटों को सुचारू करवाने की लोगों ने मांग रखी

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्याम कुमार व्यास ने बताया कि घटना के समय अधिवक्ता भंवरलाल खुदखुड़िया भी दोपहर के भोजन के लिए घर जाते समय घायल हो गए, जो सुरक्षा में एक बड़ी चूक है. ऐसे में न तो वकील सुरक्षित है और न ही जज सुरक्षित. घटना के 24 घंटे बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी में नाकामी पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाती है. अधिवक्ता संघ व आम जनता में आक्रोश है। सभी स्टांप विक्रेताओं ने कहा कि अदालत परिसर सहित कलेक्ट्रेट में जहां स्टांप विक्रेता बैठते हैं वहां सीसीटीवी लगवाएं.

Nagaur गैंगेस्टर संदीप की हत्या में जिले से ही बाइक की गयी इस्तेमाल, पुलिस की धरपकड़ जारी